R Ashwin Landed badly as he looked to stop the ball and seems to have injured himself. Is helped off the field by the physio. The Capitals wouldn't like the look of this, Ashwin is their premium spinner and they don't really have a ready made replacement for the starlet. Might have dislocated his shoulder. DC Captain Shreyas Iyer gives update on Ravichandran Ashwin's injury
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ। इस मैच में भले ही दिल्ली की टीम को सुपर ओवर में जीत मिल गई, लेकिन उसके दो अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। मैच से पहले जहां तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए वहीं मैच के दौरान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घायल हो गए। मैच में अपने पहले ओवर में अश्विन ने दो विकेट लिए, लेकिन इसी ओवर की आखिर गेंद पर उनके कंधे पर चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी चोट पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि अश्विन ने कहा है कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे, लेकिन अंत में फैसला फिजियो को करना है।
#IPL2020 #DCvsKXIP #RAshwininjured